बरेली। एक युवक को दिल्ली मे बैंक आफ बड़ौदा मे क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम दो लोगों ने मिलकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। जब युवक की नौकरी नही लगी तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले मे युवक ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रेमनगगर निवासी नरहरि नारायण पुत्र राजेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि उसके पिता के जानने वाले कौशल कुमार शर्मा पुत्र मदन मोहन शर्मा निवासी बजरिया पूरनमल ने उनको राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय नत्थूलाल निवासी माधोबाड़ी थाना बारादरी से यह कहकर मिलवाया था कि वह एक बहुत अच्छे डाक्टर हैं। उनकी दिल्ली मे कई अधिकारियों व नेताओं से अच्छी जान पहचान है। वह उनके बेटे की दिल्ली में बैंक आफ बड़ौदा में क्लर्क के पद पर नौकरी लगवा देगा। जिसके लिए 10 लाख रुपये का खर्च आएगा और इसके लिए लगभग एक साल का समय लग जाएगा। उन लोगों ने राकेश की बातों मे आकर व कौशल शर्मा के विश्वास पर पहले उसे पच्चीस हजार रुपये दे दिए। उसके बाद 31 मार्च 2022 से लेकर 8 जून 2023 तक कुल 6 लाख 74 हजार 450 रुपये राकेश के खाते में भेज दिए। नवबंर 2022 को राकेश कुमार ने अपनी मां मुन्नी देवी की जिम्मेदारी पर स्टाम्प लिखकर दिया कि वह उनसे 72 हजार रुपये नकद ले रहा है। जिस पर कौशल कुमार व राकेश के हस्ताक्षर थे। एक साल गुजर जाने के बाद भी जब नौकरी नही लगी तो पीड़ित ने राकेश से अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर राकेश ने उन्हें 6 जुलाई 2023 को उनके पिता के नाम से कोटक महेंद्रा बैंक का चेक दिया। वह बैंक में चेक कैश कराने गए तो उस पर हस्ताक्षर गलत पाए गए। जब यह बात आरोपी को बताई गई तो उसने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। रुपये मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पीड़ित ने व्यापारी नेताओं के साथ एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव