बरेली। मानसून के जोरदार आगाज से जुलाई मे इस बार औसत से अधिक बारिश होने का अनुमान है। शुरुआती 6 दिनों में ही 200 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। अभी अगले चार दिन बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा है। वहीं बीते 40 सालों में जुलाई माह में औसतन 340 मिमी बारिश होती रही है। शनिवार को दिन भर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। सुबह के दौरान उमस से लोगों को कुछ परेशानी हुई लेकिन बाद में मौसम ठंडा हो गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जून में सामान्य से कम बारिश हुई थी लेकिन जुलाई में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है, जो अच्छे मानसून का संकेत है। पिछले 24 घंटे में 22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मानसून जिस तरह से सक्रिय हुआ है उसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार जुलाई माह में वर्षा वाले दिनों की संख्या भी बढ़ सकती है। जुलाई माह में औसतन 11 से 12 दिन तक बारिश होती है। इस बार शुरुआती सभी 6 दिन बादल बरसे है। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि आगामी तीन दिन मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के आसार है।।
बरेली से कपिल यादव