दिनदहाड़े बदमाशो द्वारा फाइनेंस कम्पनी वर्कर से लूट का किया पर्दाफाश

मुरादाबाद- थाना मझोला क्षेत्रान्र्तगत रामा श्री गार्डन चैहानों वाली मिलक के पास से 3 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी अनिल कुमार के साथ तमंचों से लैस होकर मारपीट कर 66000/-रू0 से भरा बैग लूट लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना मझोला पर मु0अ0सं0 493/2018 धारा भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के मार्गदर्षन में थाना मझोला टीम के सभी सदस्यों द्वारा बड़े गोपनीय तरीके से सुरागरसी पतारसी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आजाद नगर मोड़ पर कोहिनूर तिराहे की तरफ से आती उक्त घटना में प्रयुक्त मोटर पर सवार तीन लोगों को रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें से एक अभियुक्त राहुल ठाकुर पुत्र नरेष ठाकुर निवासी पीतल बस्ती को गिरफ्तार किया गया तथा दो अन्य भागने में सफल रहे गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम तीनों ने एक साथ मिलकर अनिल फाइनेंसर महिन्द्र कोटैक बैंक के कर्मचारी से 66000/-रू0 से भरा बैग लूटा था। उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधि है इससे पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है। अभियुक्त के पास से लूट की रकम में से 15000/-रू0 एक तंमचा 315 बोर मय दो कारतूस जिन्दा नाजायज बरामद किये गये। पुलिस टीम में प्रभारी मझोला थाना विकास सक्सैना, उ0नि0 संदीप बालियान, उ0नि0 हारून खान, उ0नि0 अनुज कुमार तोमर, उ0नि0 राधेष्याम शर्मा मौजूद रहे।

33 लाख रूपये की लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया

थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रांतर्गत पीलीकोठी चैराहे के पास एक्सिस बैंक के बाहर हुई 33 लाख रू0 की लूट की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा एक्सिस बैंक के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस टीम का इस सम्मान से मनोबल और बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *