बिहार- वैशाली(हाजीपुर) जिले के महनार थाना परिसर में दावत-ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दावत-ए इफ्तार में हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक भी दिखी। दावत ए इफ्तार के माध्यम से आपसी मिल्लत ,सांप्रदायिक सौहार्द ,एवं प्रेम-सद्भाव का आदान-प्रदान देखने को मिला। इस दावत-ए- इफ्तार का आयोजन्महनार थाना में पदस्थापित ए एस आई मो इलियास के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर महनार जे एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, डीएसपी अंजनी कुमार, महनार थानाद्यक्ष अभय कुमार ,सी ओ शिवशंकर गुप्ता, कलीम असरफ, जद(यू) प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय, पूर्व वार्ड पार्षद अमजद अली, जवाहर साह, वार्ड पार्षद रमेश राय, अजय जायसवाल, प्रमोद कुमार सिंह उर्फ डॉन सिंह, आबिद हुसैन, राम प्रसाद सिंह, विनोद भगत, मो साबिर, मो मुमताज़, तनवीर अख्तर, मो चाँद, राकेश कुमार, एस आई आलोक कुमार, साफी आलम, एएसआई शम्भू कुमार सहित अनेको लोग शामिल हुए।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार