दारोगा के बेटे का अपहरण के प्रयास में महिला धरायी: अनुसंधान में जुटी पुलिस

बिहार/मझौलिया – हरपुर गढ़वा के वार्ड नं.18 में 23 जून की रात बोलेरो पर सवार अपराधियो ने अवर निरीक्षक रघुनन्दन राम के बेटे पियूष कुमार (8)वर्ष के अपहरण का असफल प्रयास किया।अवर निरीक्षक रघुनन्दन राम सीतामढ़ी टाउन थाना में पदस्थापित है।ग्रामीणों की सजगता से अपहरण का प्रयास बिफल हो गया।बोलेरो पर सवार अपराधी तो भागने में सफल रहे, परंतु एक महिला जमीला खातून ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गयी, जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौप दिया।बताया गया है कि पीयूष घर के बाहर खेल रहा था, तभी बोलेरो सवार अपराधी उसे पकड़ने लगे।पीयूष रोता हुआ भागा।रोने की आवाज पर ग्रामीण लपके।बोलेरो सवार भागने में सफल रहे।महिला भाग नहीं पायी और पकड़ी गयी।इधर दारोगा की पत्नी प्रमिला देवी ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन प्रतिवेदित किया है।थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में ली गयी महिला सीतामढ़ी की है।थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि टाउन थाना सीतामढ़ी से संपर्क किया जा रहा है।इधर महिला जमीला खातून ने पुलिस को बताया कि उसने दारोगा रघुनन्दन के साथ मंदिर में प्रेम विवाह की है।वह बच्चा का अपहरण करने नहीं आयी है।मझौलिया पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।
– बिहार से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *