बिहार: वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड स्थित सहदेई ओपी अन्तर्गत बाजीतपुर चकवा गाँव मे दहेज लोभियों ने एक माँ की लाडली को जहर का शिकार बना मौत के घाट उतार दिया । घटना की जानकारी उस वक़्त मिला जब उसके पड़ोस में रह रही बहन एवं बहनोई को मिला बहनोई के माध्य्म से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शब को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई पुलिस का प्रथमदृस्या हत्या बता रही है समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुआ था विदित हो कि शादी हिदू रीति रिवाज से तीन वर्ष पूर्व बाजितपुर चकवा निवासी रबि राय से हुई थी शादी के एक वर्ष बाद से ही लडक़ी को प्रताड़ित किया जाता था जिसका आवेदन पुलिस को दिया गया था।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
दहेज लोभियों ने एक मां की लाडली को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया
