दहेज रहित विवाह की ली शपथ, 285 युवक-युवतियों का हुआ परिचय

बरेली। श्री गणेश और मां महालक्ष्मी पूजन के साथ श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी का दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन बुधवार से शुरू हो गया। इस मौके पर अग्र समाज ने दहेज रहित विवाह करने की शपथ ली। सम्मेलन में 285 युवक-युवतियों का परिचय हुआ। कर्मचारी नगर स्थित होटल मे आयोजित परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह ने कहा कि सेवा ही अग्रवाल समाज का संकल्प व ध्येय रहा। सामाजिक समरसता में अग्र समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। विशिष्ट अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि दहेज रूपी कुरीति को दूर करने के लिए ली गई शपथ अच्छे परिणाम देगी। उन्होंने महिला सशक्तीकरण पर भी जोर दिया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष नवीन गोयल ने कहा कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अग्रवाल सभा ने जो मंच उपलब्ध कराया है, वह सराहनीय है। इससे पहले परिचय सम्मेलन का आरंभ अतिथियों और पदाधिकारियों ने मां महालक्ष्मी, गणेश और महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। पदाधिकारियों ने अतिथियों का अभिनंदन किया। परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, परिचय पुस्तिका संयोजक प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, धन संग्रह संयोजक देवेश अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल सर्राफ, पराग अग्रवाल, कमल कुमार गोयल, आनंद गोयल, संजय गोयल, अरविंद कुमार अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल एडवोकेट, आशुतोष गोयल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील मित्तल, डॉ. आरती गुप्ता, रश्मि अग्रवाल और डॉ. नीरू अग्रवाल ने किया। दिनेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि सम्मेलन में 440 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीकरण किया गया है। पहले दिन करीब 285 युवक-युवतियों का परिचय हुआ। शाम को कलाकारों ने रासलीला का मंचन किया। मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को दोपहर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों और वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके युगलों का भी अभिनंदन किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *