दहेज प्रतिषेध दिवस व संविधान दिवस के अवसर पर किया गया राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली- जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार दहेज प्रतिषेध दिवस व संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संविधान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई व संविधान में दिये गये प्रावधानों के अनुपालन में शपथ दिलाई गई एवं बालकों को मिष्ठान आदि का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में श्री सन्तोष कुमार गौतम विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, श्री प्रभाकर सिंह सहायक अधीक्षक, श्री वीरेन्द्र कुमार केयर टेकर, श्री प्रमोद कुमार सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महिला कल्याण अधिकारी सुश्री सोनम शर्मा, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र रिंकी सैनी ने जनपद न्यायालय परिसर में दहेज प्रतिषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं संविधान के बारे में महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। दहेज निषेध अधिनियम-1961 के अनुसार दहेज लेने, देने या लेन देन में सहयोग करने पर 5 वर्ष की कैद और 15,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है साथ ही महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना(कोविड-19) एवं बाल सेवा योजना(सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी दी गयी एवं मतदान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु बताया गया। वर्तमान में मतदाता पहचान पत्र बन रहे हैं, 18 वर्ष से अधिक आयु के जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं है वह अपना मतदाता पहचान पत्र सम्बन्धित जन सुविधा जनकेन्द्र के द्वारा ऑनलाइन करवा सकते है या सम्बन्धित तहसील में आवेदन कर सकते हैं। मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अंतर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूक किया गया एवं 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098- चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवाएं आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त बालिकाओं के साथ हो रही हिंसा एवं उनसे बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *