बड़ागॉव वाराणसी – दहेज में बाईक और सोने की चैन ना मिलने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता को निर्ममता पुर्वक मारापीटा और उसे बसनी बाजार के समीप सड़क किनारे फेक दिया । विवाहिता ने न्याय दिलाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय के लिये गुहार लगाई थी आज एसएसपी के आदेश पर बड़ागॉव पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के विरूद्ध दहेज प्रथा अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच कर रही है ।
बड़ागॉव थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी शीतला प्रसाद गुप्ता की पुत्री अंजु उर्फ मंजु गुप्ता की शादी २१ फरवरी सन् २००७ में जौनपुर जनपद क गौरा बादशाहपुर थाने के स्थानीय कस्बा निवासी रामचंदर गुप्ता के पुत्र पिंटू के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटर साईकिल और सोने की चैन की मांग कर रहे थे मांग पुरी न होने पर विवाहिता को तरह तरह की यातनाएं देकर मारते पीटते रहते थे । २८ जुन २०१८ को ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर अर्ध बेहोशी की हालत में उसे बसनी बाजार के समीप सड़क किनारे फेककर भाग निकले । गांव वालों के सहयोग से विवाहिता अपने मायके पहुंची काफी पर पंचायत के बाद भी बात न बनने पर विवाहिता न्याय पाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के यहां गुहार लगाई ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागांव