बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने सालियों की शादी न होने देने की धमकी दी है। दहेज मे एक लाख रुपये और बाइक न मिलने पर ससुरालियो ने धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना फतेहगंज पश्चिमी की अगरास निवासी अंशु शर्मा ने बताया कि उनकी शादी 2019 में सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी विशाल मिश्रा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुर राम किशोर, सास विमला देवी, जेठ मनोज मिश्रा और गोपाल मिश्रा उन्हें दहेज के लिए ताने देने लगे। ससुराल वाले उनसे एक लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वह अंशु की बहनों की शादी न होने की धमकी देने लगे। पीड़िता के मुताबिक, इससे पहले भी ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया था। बाद में उनके बीच में समझौता हुआ और ससुराल वाले उसे अपने साथ लेकर आए। आरोप है कि कुछ समय पहले फिर से ससुरालियों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और दो मार्च को पीटकर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव