बरेली। दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने महिला को गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इस दौरान महिला ने पुलिस को सूचना दे दी। तब जाकर महिला की जान बच सकी। महिला की तहरीर पर पति, सास-ससुर समेत छह के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सीबीगंज के गोविंदपुर निवासी शबाना खान पत्नी अब्दुल तस्लीम खान ने बताया दहेज की खातिर उसकी ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते हैं। 11 जून को दोपहर के समय अपने कमरे में सो रही थी। तभी अचानक उसका पति अब्दुल तस्लीम, ससुर अब्दुल कय्यूम, देवर शोएब खान, नन्दोई रिजवान आदि कमरे मे आए और उसे गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करने लगे। इस दौरान उसके पति ने कहा कि इसको जान से मार दो। उन लोगों ने उसके गले मे दुपट्टा डालकर गला घोटना शुरू कर दिया। महिला का दम घुटने लगा वह झटपटाने लगी। इस दौरान किसी तरह उसने अपने आप को बचाकर डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाई। इस दौरान पति तस्लीम ने उसे तीन तलाक देकर धक्के मार के घर से निकाल दिया। महिला ने इस मामले मे एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी के आदेश के बाद महिला के पति अब्दुल तस्लीम, अब्दुल कय्युम, शोएब खान, रिजवान, सीमा और सवा के खिलाफ थाना सीबीगंज में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।।
बरेली से कपिल यादव