दहेज की खातिर फायरमैन पति ने सिपाही पत्नी का किया उत्पीड़न, पांच पर मुकदमा

बरेली। दहेज की खातिर ससुराल वालों ने महिला सिपाही का उत्पीड़न किया। इस मामले मे फायरमैन पति समेत पांच के खिलाफ थाना कोतवाली मे दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली मे तैनात महिला सिपाही आरती सिंह का कहना है कि उनकी शादी फायरमैन जितेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर जादौन थाना चोला जिला बुलंदशहर से 10 फरवरी 2022 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने ननद रेखा की शादी के समय दस लाख की मांग शुरू कर दी। उन्होंने असमर्थता जताई तो वेतन पर लोन लेने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने लोन नही लिया तो प्रताड़ित कर तलाक दिलाने की धमकी देने लगे। दो बार उनका गर्भपात भी कराया गया। पति का फौजी दोस्त राम सिंह भी आरोपियों का साथ देता था। बाद मे पता चला कि पति के एक युवती से अवैध संबंध हैं। उसके कहने पर ही अब उन पर गर्भपात का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में आरती ने पति जितेंद्र, ननद रेखा, दोस्त राम सिंह समेत पांच के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *