बरेली। शहर के संजयनगर के सैनिक कॉलोनी की रहने वाली दस वर्षीय आराध्या ने चार एमएम की माचिस और छह एमएम की पैकिंग तैयार की है। इसे इंडिया बुक्स ऑफ रिकार्ड और ग्लोबल रिकार्ड्स एंड रिसर्च फाउंडेशन में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया गया है। बताते हैं कि आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है। अभी दावे की पुष्टि होना बाकी है। जिस उम्र में बच्चे फोन का इस्तेमाल केवल अपने मनोरंजन या पढ़ाई के लिए करते है। वही कक्षा छह में पढ़ने वाली आराध्या ने दुनिया की सबसे छोटी माचिस की तीली बनाने का प्रयास किया। आराध्या को उम्मीद है कि उनका नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। आराध्या के पिता भगवान दास रिक्शा चालक हैं, मां पूजा गृहिणी है। आराध्या ने बताया उनकी ट्यूशन टीचर प्राची भी कई रिकार्ड बना चुकी हैं। उन्हीं से वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की कोशिश करने की प्रेरणा मिली। ट्यूशन टीचर प्राची ने पूर्व में छह एमएम और दो एमएम के शिवलिंग बना चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से चार एमएम की माचिस की तीली, छह एमएम का बॉक्स और छह एमएम का बॉक्स कवर बनाकर दिखा रही है।।
बरेली से कपिल यादव