बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एसआई जगत सिंह व पदम सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी क्षेत्र के गांव रुकुमपुर तिराहे पर एक युवक सफेद कैन लेकर भट्टी की तरफ जाता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने आवाज देकर रुकने को कहा तो वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पर एक कैन से दस लीटर कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान निशार खां पुत्र गौस खां निवासी तिलियापुर बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कच्ची शराब को ग्रामीण इलाकों में बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।।
बरेली से कपिल यादव