दस दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का हुआ भव्य समापन: प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

वाराणसी- भावानुकीर्तनम संस्था वाराणसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क रंगमंच कार्यशाला के समापन के अवसर पर नाटी स्थित आर के कान्वेंट स्कुल के प्रांगण में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर स्कुल के प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव व प्रबन्धक संजीव रंजन श्रीवास्तव के द्वारा सम्मानित किया गया।नाट्य रंगमंच कार्यशाला में पर्सनालिटी डपल्पमेट,आग्नेय व रंगमंच से जुडी बेसिक जानकारियां दी गई साथ साथ सभी विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।कार्यशाला में रंगकर्मी अंकिता श्रीवास्तव व शैज खान ने लोगो को अपने कलाकारी से मंत्रमुग्ध कर लोगो का मन मोह लिया।स्कुल की प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम करके बच्चे काफी खुश व उत्साहित है।इसी क्रम में 31 जुलाई को लमही में मुंशी प्रेमचन्द्र की कृति मैकू मंचन भी किया जायेगा।संस्था के सचिव वैभव शर्मा ने बताया की अन्य विद्यालयो को भी संस्था से सम्पर्क कर ऐसे निःशुल्क कार्यक्रम के आयोजन का लाभ अपने विद्यालयो को भी देना चाहिये।दस दिवसीय प्रशिक्षण बादल सिंह के देख रेख में सम्पन्न हुआ।आर के कान्वेंट स्कुल के प्रबंधक संजीव रंजन श्रीवास्तव ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की और कहा की हमारा विद्यालय अपने विद्यार्थियो के बहुमुखी विकास के लिए सदैव तत्तपर है और सदैव रहेगा भी।दस दिवसीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर चयनित 60 छात्रो को विद्यालय के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।नाट्य रंगमंच कार्यशाला कार्यक्रम का संचालन सोमा श्रीवास्तव ने किया साथ साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित भी तहे दिल से किया व सभी का आभार ब्यक्त की।

रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *