दस-दस हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में रविवार को खुटार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दस-दस हजार के दो इनामी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशो को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) सुभाष चन्द्र शाक्य ने आज बताया कि, जनपद में अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में, रविवार को खुटार पुलिस क्षेत्र में गस्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने पुलिस को दो इनामी बदमाशो के बारे में जानकारी दी । हरकत में आई पुलिस ने कजरा मोड़ के पास घेराबन्दी करते हुए इंनोवा गाड़ी से आ रहे दलजीत पुत्र बलविंदर हाल निवासी त्रिलोकपुर को गिरफ्तार कर लिया । उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र के ही ग्राम मजरा निवासी दलजीत पुत्र भूपेंद्र के घर पर दबिशे दी और दलजीत को भी घर से गिरफ्तार कर लिया।

शाक्य के मुताबिक, दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है तथा मुख्य रूप से पंजाब के रहने वाले है । यह लोग जमीनों के फर्जी कागजात तैयार करते है और उन कागजो के आधार पर बैंक से लोन लेकर रफूचक्कर हो जाते है । चार सौ बीसी के एक मामले में दोनों बदमाश विगत दो सालों से फरार चल रहे थे और पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी । दोनों बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा उन पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया था । यही नही दलजीत पुत्र बलविंदर का काफी लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है । इसके खिलाफ पुवायां व खुटार थाने पर धोखाधड़ी, साजिश रचने जैसी गम्भीर धाराओ के कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *