दस्तक अभियान के लिए बनाए गए 100 नोडल अधिकारी, आशा करेंगी स्क्रीनिंग

बरेली। जनपद मे स्वास्थ्य विभाग गुरुवार से जिले मे दस्तक अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगू के लार्वा नष्ट करेंगी। साथ ही बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच की जाएगी। मच्छरजनित रोगों से अधिक प्रभावित इलाकों में खास तैयारी की गई है। अभियान के लिए 100 नोडल अधिकारी बनाए हैं जिनको अति संवेदनशील 100 गांव को मलेरिया, डेंगू मुक्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिले मे मीरगंज, शेरगढ़, मझगवां, फतेहगंज, बिथरी, आंवला, रामनगर मच्छरजनित रोगों से अधिक प्रभावित है। यहां पर संवेदनशील गांव की सूची तैयार की गई है। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों को अभियान के संदर्भ में ट्रेनिंग दी गई है। दस्तक अभियान के तहत बुखार के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही लोगों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वही जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान में 3284 आशा कार्यकत्रियों को लगाया गया है। साथ ही 2470 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी अभियान में शामिल हैं। दस्तक अभियान में बुखार, सर्दी-जुकाम, क्षयरोगी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कालाजार, कुपोषित बच्चे, दस्त पीड़ित बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *