दशहरा और दीपावली को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक

आजमगढ़ – नवरात्र दशहरा दीपावली आदि त्योहारों को देखते हुए बुधवार के दिन बरदह थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सभी देवी पंडालों के आयोजक, प्रबंधक मौजूद रहे साथ में प्रधान, बीडीसी व सम्मानित लोग थे। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में यह शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें कहा कि आप सभी लोग सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण व मिलजुलकर मनाए कहीं किसी प्रकार की कोई अराजकता ना होने पाए कोई भी बिना परमिशन की मूर्ति स्थापना नहीं करेगा जिस गांव में जहां पर विवाद है लोग हमें बताएं वहां का निस्तारण किया जाएगा डीजे की आवाज समान होनी चाहिए जिससे किसी को कोई परेशानी न होने पाए यह त्यौहार आपसी भाईचारे की है जिसे आप सभी लोग आपस में मिलजुल कर मनाएं व आनंद लें लेकिन कहीं कोई अशांति पैदा ना हो जिसके लिए हमें कड़ी कार्रवाई करने पर विवश होना पड़ा कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा इसलिए सभी लोग शांति व्यवस्था के साथ त्योहारों की मनाए और लोगों का सहयोग करें कहीं कोई अराजक तत्व दिखाई दे तो हमें तत्काल फोन पर बताएं इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा पंडालों के सदस्य प्रधान जी से सम्मानित लोग मौजूद थे थाने के एसआई प्रेम शंकर उपाध्याय ,कमला शंकर गिरी, रोहन राकेश सिंह ,ज्ञान चंद शुक्ला, सूर्य देव यादव ,ज्योति सोनकर समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *