शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहाँपुर में एक चोर मेडिकल स्टोर से पैसे चुराते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें मेडिकल पर दवाई खरीदने आये चोर ने मेडिकल स्टोर से 16 हजार रुपये चुरा लिए। ये पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गयी। फिलहाल मेडिकल स्वामी में मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है वही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। घटना कोतवाली थाना कोतवाली इलाके की है। जहां गुप्ता मेडिकल स्टोर पर एक चोर दवाई खरीदने के बहाने दुकान में घुसा और मेडिकल स्वामी दवाई देने में व्यस्त हो गया ऐसी दौरान चोर ने मेडिकल स्वामी की घुल्लक में रखे 16 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया और वहां से फरार हो गया। चोरी की ये घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने चोरकी तलाश शुरू कर दी है।
– शाहजहांपुर से ज्योति सिंह
दवा खरीदने आयें युवक ने गल्ले से उड़ाये 16 हजार रूपये:सीसीटीवी में हुआ कैद
