दलित नेता पर झूठा मुकदमा और वसूली का आरोप, आईजी से मिलकर की कार्रवाई की मांग

बरेली। जनपद की नवाबगंज विधानसभा के अध्यक्ष सुरजीत गौतम के खिलाफ एक लाख रुपये की वसूली का झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने आईजी को बताया कि यह मामला सुरजीत गौतम को फंसाने का एक षड्यंत्र है। प्रतिनिधिमंडल में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्वेश अली अंसारी समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नही की गई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बसपा के कमजोर होने के बाद से भीम आर्मी ने क्षेत्र मे सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है। संगठन के कार्यकर्ता दलित समाज समेत पीड़ित लोगों की आवाज बनकर उभर रहे हैं और न्याय के लिए अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। आईजी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *