मीरजापुर (राजगढ़)- आज क्षेत्र की एक बालिका पुलिस कम्युनिटी सिलाई कढ़ाई केंद्र राजगढ़ में सिलाई केंद्र से वापस घर जाते समय रेलवे लाइन के पास मुह बन्द कर पम्पसेट पर खिंच ले गए और बालिका के साथ चार दोस्तो ने किया गैंगरेप, बालिका की मां की नामजद तहरीर पर मड़िहान पुलिस ने मुकदम कायम कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य के यहाँ छापेमारी की जा रही हैं।
बालिका के अनुसार 12 जुलाई को राजगढ़ स्थित सिलाई कढ़ाई केंद्र से कपड़ा सील कर वापस जाते समय रेलवे लाइन पर दो लड़के दौड़कर आए और बालिका का मुंह बन्दकर पास ही एक पम्पिंगसेट के पास कच्चे मकान के बगल में स्थित नदि में ले जाकर उसके मुंह मे कपड़ा ठूसकर बारी बारी से बलात्कार किया, जिससे वह बेहोश हो गई, देर शाम होश में आने पर किसी तरह बालिका अपने घर पहुची, जहा उसकी माँ भी मायके गई हुई थी, जिससे बेचारी गुपचुप घर मे पड़ी रही, दो दिन बाद मा के आने पर पूरी घटना बताई, जिसपर पति के मरने की वजह से वह चुप रही, लेकिन पड़ोसियों को हिम्मत बढाने से बालिका की मां ने मड़िहान पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की, जिस पर मड़िहान थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने मु0 न0 187/2018 आईपीसी की धारा 376 D,342,506,3/4पास्को एक्ट,3(2)5 SC/ST के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया और उनके निर्देश पर चौकी प्रभरी राजगढ़ अखिलेश पांडेय ने नामजद दो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने पर ले गए। सीओ नक्सल मड़िहान ,एडिशनल एस पी मिर्ज़ापुर ने किया मौका मुआयना। जबकि अन्य के यहाँ धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी थी और आज सुबह 10:45 बजे पचोखरा से चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिनमे आरोपियो का नाम बंशी पटेल पुत्र स्व0 लालजी सिंह निवासी नदिहार, रोशन सोनकर पुत्र सत्तू सोनकर,सन्दीप सोनी उर्फ बच्चा पुत्र सत्यनरायन उर्फ नखडू ,विजय शंकर केशरी पुत्र छोटेलाल केशरी निवासीगण राजगढ़ मीरजापुर के रहने वाले है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
दलित नाबालिक बालिका के साथ हुआ गैंगरेप:मुकद्दमा दर्ज आज चारो आरोपी गिरफ्तार
