कोंच(जालौन)एक माह तक चले ग्रीष्मकालीन नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन गीत कब्बाली नाटक मंचन के साथ किया गया क्षेत्रीय सांसद ने दर्पण को कहा समाज का आईना।
नगर की सांस्कृतिक संस्था दर्पण जन कल्याण समिति द्वारा एक माह तक चली कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में निःशुल्क नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अबसर पर शिब नारायण धाम में बोलते हुये मुख्यातिथि क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप वर्मा ने नगर की दर्पण संस्था ने 180 बच्चों को निःशुल्क गायन नाटक वादन एंकरिंग क्ले आर्ट बेस्ट मटीरियल आदि विधाओ से बच्चों को पारंगत किया है नाटक के माध्यम से बच्चों ने जीवन्त अभिनय कर समाज में ब्याप्त कुरितियो पर जोरदार प्रहार किया है जिसका असर समाज पर अवश्य पड़ेगा वही जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष उदय पिंडारी ने बोलते हुये कहा की कार्यशालाये बहुत देखी है लेकिन समाज हित में कार्य करने बाली कार्यशाला केवल दर्पण को ही देखा है वही पालिका अध्यक्ष सरिता वर्मा ने कहा नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की और महिलाओ पर अत्याचार दोनों ही बात दर्शायी दी है बच्चों ने वही पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने कहा की बच्चे देश का भबिष्य है अगर बच्चों को रंगमंच य किसी क्षेत्र समाज हित के लिए जाना है तो दर्पण में आकर जरूर सीखे टीवी कलाकार देवदत्त बुधौलिया ने कहा की प्रत्येक ब्यक्ति के अंदर एक्टिंग रहती है मगर उसका पता नही चलता है जिन बच्चों को थियटर में जाना है वह जरूर अपने हुनर को रंगमंच पर लाये और आगे बड़े लखनऊ से आये फिआ फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रशांत ने कहा की ग्रीष्मकालीन के समय बच्चों की छुट्टियों का उपयोग सही तरीके से हुआ है नाटक कम्प्रोमाइस, कब्बाली मन्दिर की मूरत गीत, शिक्षा साक्षरता , जल बचाओ और मुख अभिनय नाटको को देखकर समाज को सचाई सामने दिखाई दी है यह नाटको से हम अब को सीख लेनी चाहिए इस दौरान बच्चों के अभिनय को लोगो ने सराहा इस मौके पर ऋषि झा शिवानी श्रीबास्तव मृदुल दान्तरे ऋषि झा दीपक सोनी सुर्यदीप सोनी अमन सक्सेना समीक्षा अग्रवाल भूमि चंचल अग्रवाल छबि सोनी ध्रुव शाहरुख सलमान मानसी हर्ष उपाध्यय मोनिका दीक्षा विकास सकेरे हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे।
जालौन से अभिषेक कुशवाहा की रिपोर्ट