आजमगढ़- पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव के समीप शनिवार को अल्सुबह 6 बजे के करीब बृजेश सिंह के ट्यूवबेल के पास पहले से टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आते ही 60 वर्षीय भग्गल यादव पुत्र ठकुरी यादव व उनके पुत्र 40 वर्षीय मुन्ना यादव की करंट से मौत हो गयी। पिता- पुत्र पवई थाना क्षेत्र के चकिया गांव के गांव के निवासी थे। घटना के समय पिता पुत्र घर से बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए सुम्भाडीह स्थित पेट्रोल पंप का रहे थे। चक मार्ग पर ही हाई वोल्टेज तार गिरा था जिसकी चपेट में बाइक बुरी तरह से आ गयी और पिता पुत्र को सँभलने का मौका तक नहीं मिला। दोनों की एक साथ मौत की खबर जब परिजनो को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मुन्ना के एक पुत्र व एक पुत्री हैं जबकि भाग्गल के छ: पुत्र हैं। दोनों घर पर ही रह कर खेती बाड़ी के साथ वाहन चलवाने का काम करते थे। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजी।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़