दर्दनाक हादसा: कुएं में गिरे पिता को बचाने के कुएं उतरे बेटे और पोते समेत तीनों की मौत

वाराणसी- जैतपुरा थाना क्षेत्र के बघवानाला इलाके में कुएं में कूदकर जान देने वाले पिता को बचाने उतरे बेटा और पोते समेत तीनों की मौत हो गई. एक साथ तीन लोगों के कुएं में डूबने की सूचना के बाद मौके पर जैतपुरा पुलिस के साथ पहुंची एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही. काफी मशक्कत के बाद तीनों की लाशों को बाहर निकाला जा सका।
इस हादसे ने पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया।
मामला बघवा नाला स्थित मैदान के कुएं में मंगलवार की देर रात लंबे वक्त से मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार चल रहे काशी राजभर (55) ने घर से ही कुछ दूर मौजूद कुएं में छलांग लगा दी. पिता को कुएं में कूदता देखकर बेटे घूरे राजभर ने भी रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब काफी देर तक घूरे और काशी दोनों बाहर नहीं निकले तो इनको बचाने के लिए काशी के भाई का पोता गोविंद राजभर भी रस्सी बांधकर कुएं में कूद गया।
वही क्षेत्राधिकारी कैंट अनिल कुमार ने बताया कि कुएं में ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम घुटने के कारण तीनों की मौत हो गई. लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ ने घूरे की लाश को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन देर रात तक बाकी दो लोगों की लाशों को बाहर निकालने के लिए टीम लगी रही।
एक ही परिवार के तीन लोगों के नवरात्रि के दिन एक साथ काल के गाल में समा जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया. वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *