भोजीपुरा, बरेली। शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर एसएसपी अनुराग आर्य ने भोजीपुरा थाने मे जनसुनवाई कर पीड़ितों की समस्या समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जनसुनवाई का फीडबैक न लेने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को चेतावनी भी दी। जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी को निर्देशित किया कि सभी शिकायकर्ताओं से थाने मे अच्छा व्यवहार हो और उनकी शिकायतों की निष्पक्षता से जांच करके निस्तारण किया जाएगा। जनसुनवाई के बाद उन्होंने थाने के अभिलेखों की जांच कर उन्हें अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया। फिर उन्होंने थाना कार्यालय, परिसर, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प-डेस्क, हवालात आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई रजिस्टर की जांच में सामने आया कि थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उसमे दर्ज शिकायतों का फीडबैक नही ले रहे है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने थाना प्रभारी को चेतावनी दी है। साथ ही भूमि संबंधी विवादों में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक लोगों को पाबन्द कराने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव