नागल/ सहारनपुर – विकासखंड क्षेत्र नागल के दर्जनभर गांव में पशुओं में फैलने वाली संक्रामक बीमारी लंम्पी ने अपने पांव पसार लिए हैं। पशुओं की हालत देखकर पशुपालकों व किसानों में दहशत व्याप्त है, पशुपालन विभाग सहारनपुर तथा नागल स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी इस बीमारी से अभी तक जानबूझकर अनजान बने हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार नागल ब्लॉक के गांव फरीदपुर, कोरवा एवं फतेहपुर कँला में दर्जनभर किसानों ओम कुमार मलिक, कुलबीर, सतीश ,अमन कुमार मलिक, कुलदीप, बिट्टू,काला आदि के पशुओं को इस खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है ।पिछले 1 सप्ताह से वह सरकारी चिकित्सालयों के चक्कर काट रहे हैं ,लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी पशु चिकित्सालय कर्मचारी उनके पशुओं की सुध लेने गांव में नहीं पहुंचा। इस संवाददाता ने नागल पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साअधिकारी डॉ राहुल सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि फरीदपुर एवं कोरवा के किसानों की सूचना उनके पास जरूर आई लेकिन फतेहपुर कला की उन्हें कोई जानकारी नहीं है ।वह नागल पशु चिकित्सालय पर तैनात कर्मचारियों को भेजकर वस्तु स्थिति की जानकारी करवा रहे हैं ।पहले ही किसान गन्ना भुगतान न होने के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करने रहे हैं, वही इस दैविक आपदा के आने से वह बहुत परेशान और दहशत में हैं ।उनके पशुओं की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। इसके बावजूद सूचना देने के बाद भी पशुपालन विभाग सहारनपुर अथवा पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी