भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा चौराहे पर दुकानों के सामने पार्क की गई बाइकों को थाने मे तैनात दरोगा नरेंद्र राघव ने पैर मारकर गिरा दिया। वहा मौजूद लोगों के साथ गालीगलौज भी की। जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ आंवला नितिन कुमार को जांच करने के निर्देश दिए है। दरअसल थाना क्षेत्र के बल्लिया देवचरा चौराहे पर भाईदूज के चलते सजी मिठाई की दुकानों पर अपने भाइयों के तिलक करने जा रही बहनें और बाइक सवार अपनी बाइके पार्क कर मिठाई खरीद रहे थे। इसी बीच हल्का इंचार्ज नरेंद्र राघव वहां आ धमके। उन्होंने वहां खड़ी बाइकों को लात मार कर जमीन पर गिराते हुए मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी की। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। वायरल वीडियो में दरोगा बाइकों को गिराते हुए दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे व्यवहार पर रोक नहीं लगी तो आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास कम हो सकता है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की जांच सीओ आंवला नितिन कुमार को सौंपी गई है। जिन्हें गुरुवार तक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
