दरगाह से होली और शब-ए-बारात शांतिपूर्वक मनाने की अपील

बरेली। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शब-ए-बारात और होली के त्योहार को अमन व शांति के साथ मनाने की अपील की है। मौलाना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा‌ है कि मंगलवार को पूरे भारत मे हिन्दू और मुसलमानो के दो त्योहार एक साथ में मनाएं जा रहे हैं। दोनों सम्प्रदाय के लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ एक दूसरे के त्योहार को सम्मान देते हुए शांति पूर्वक त्योहार मनाएं। मौलाना ने खास तौर पर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा शबे बारात का त्योहार खुदा की बारगाह में अपने गुनाहों से तोबा करने और माफी मांगने का दिन है। रात मे नौजवान रोड पर बाइक का हुड़दंग न करे। खामोशी के साथ कब्रिस्तान जाएं फातिहा पड़ें और खामोशी के साथ अपने घरों को वापस‌‌ आएं। ये देखें की जहां होली का दहन हो रहा है वहां जाने आने से परहेज करें। मौलाना ने हिन्दू समुदाय से भी अपील की है कि रंग डालने में बहुत एहतियात से काम लें। जिन लोगों को रंग से आपत्ति हो सकती है। उन पर रंग बिल्कुल न डालें, और मुसलमानों के धार्मिक स्थलों की‌ दीवारों पर भी‌ रंग न डालें। मौलाना ने सभी समुदाय के लोगों से कहा कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें और शासन की थी गई गाइड लाइन का पालन करें। अगर किसी को कोई शिकायत होती है तो फौरन उच्च अधिकारियों को सूचना दे, इससे देश का वातावरण और खुशगवार माहौल बना रहेगा और शांति के दुश्मनो के मनसूबे फेल हो जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *