हरिद्वार/ रूडकी- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड क्या करा पायेगा दरगाह परिसर में जायरीनों से अर्जी व खत्म शरीफ के नाम पर चन्दा उगाही पर चेतावनी बोर्ड के हिसाब से कार्यवाही इसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओ का बोलबाला हो रहा है।गौरतलब बात यह है कि पिछले हफ्ते दरगाह परिसर में एक महिला जायरीन के द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने से दरगाह की पवित्रता पर सवाल उठ रहे थे ।
उक्त घटना के बाद से ही दरगाह प्रशासन अंदर के माहौल को ठीक करने की योजना बना रहा था अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नैतिक खण्डेलवाल के आदेश व वक्फ सी ई ओ अलीम अंसारी के निर्देश पर दरगाह परिसर में बड़े बड़े फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर कर्मचारियों को अपात्र लोगो पर नजर रखने व अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।साथ हो दरगाह कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि यदि किसी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान कोई भी कार्य ऐसा होता है जिसके लिये नोटिस बोर्ड पर निर्देश दिए गए हैं तो उसके खिलाफ बि कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।अब देखना यह होगा कि अपने द्वारा बनाये गए नियमो व निर्देशो पर कितना अमल कराने में कामयाब हो पायेगा वक्फ बोर्ड व जिला प्रशासन।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट