बरेली- आज खनकाएं रफीकुल औलिया में हजरत रफीक अहमद रहमतुल्लाह अलेह का कुल शरीफ दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत मुनीर मियां की सरपरस्ती में बाकर गंज बरेली में हुआ हजरत मुफ्ती अतीक अहमद कदीरी पीलीभीती ने शाहजी रफीक अहमद रहमतुल्लाह अलेह की शान में तकरीर की हजरत सुब्हान मियां शेरी ने नाते मनकबत पेश की मौलाना वकार रजा,मौलाना सैयद वसी कादरी रफीकी ,मौलाना रुझान रफीकि ने सलातो सलाम पेश किया कुल शरीफ हाफिज कारी यासीन सहाब ने तिलावते क़ुरान से की।
शिजरा ए शाहजी हजरत फायुक मियां पड़ा खंकाए रफिकुल औलिया के सज्जादा नशीन हज़रत मोहिब मियां ने दुआ ए खैर और आवाम के कारोबार रोजगार तरक्की के लिए दुआए की मीडिया प्रभारी डॉक्टर सरताज हुसैन ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया कुल शरीफ की निजामत शमी अख्तर सहाब ने की।
– बरेली से तकी रज़ा