दम निकले वतन ये तेरे लिए, हसरत ये कि मेरा कफन हो जाए तिरंगा….

बरेली। रामगंगा चौबारी मेले 100 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन ने राकेश लोक चेतना समिति के संयोजन मे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया। मेले मे कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह ने कविता ‘मेरे एक हाथ में, जम जम दूजे में गंगा हो, दम निकले वतन ये तेरे लिए, हसरत ये कि मेरा कफ़न तिरंगा हो…’ गाकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उनकी कविता-तेरे दरख्त में, मेरी सुबह ओ शाम रहे, तुम्हारे साथ हमेशा, हमारा नाम रहे को भी खूब सराहा गया। बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, डीएम अविनाश सिंह, एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम प्रमोद कुमार आदि ने कविता पाठ का आनंद उठाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *