बरेली। जनपद पीलीभीत के पूरनपुर मे दबिश देने की गई पुलिस की टीम पर फायरिंग आरोपी ने फायरिंग कर दी।कोतवाली मे महिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज था। बहला फुसलाकर ले जाने के मामले मे युवक के घर दबिश देने गई कोतवाली पुलिस पर आरोपी ने फायर कर दिया। इसमें एक सिपाही के पेट में दो गोलियां लगी है। घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि युवक पूरनपुर क्षेत्र के गांव रंपुरा कोन मे छिपा हुआ है। इसके बाद कोतवाली से दरोगा महिला कांस्टेबल और सिपाही शाहरुख के साथ दबिश देने के लिए आरोपी के घर गए थे। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमे शाहरुख नाम के सिपाही के पेट में दो गोलियां लगी। गोलिया लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में सिपाही को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर मामले की जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।।
बरेली से कपिल यादव