पूंछ (झांसी) पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्यारई निवासी विधवा महिला के साथ गांव के ही दबंग युवक ने घर में घुसकर मारपीट की। महिला ने इसकी लिखित शिकायत पूंछ थाना पुलिस से की हैl पुलिस ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया।
पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्यारई निवासी रीना रानी पत्नी स्वर्गीय बलवंत सिंह ने बताया कि वह अपने ससुर कन्हैयालाल राजपूत और अपनी पुत्री वैष्णवी के साथ रहती है। उसके परिवार के लोग जो गांव में ही रहते हैं। उसे अकेला व असहाय समझकर उससे रंजिश मानते हैं। अकारण ही उसके साथ गाली-गलौज करते हैं।
रीना रानी ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे गांव का ही एक दबंग युवक उसके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। आरोपी युवक ने जैसे ही पीड़िता के गले में फांसी का फंदा डालकर हथौड़े से वार करना चाहा। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह पीड़िता को बचाया। पीड़िता ने डायल 100 को घटना की सूचना दी। डायल 100 के पहुंचने पर आरोपी पीड़िता की बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गयाl डायल 100 के चले जाने पर आरोपी ने पुनःआकर गालियां देना प्रारंभ कर दिया। आरोपी पीड़िता व उसकी पुत्री को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। दबंग युवक के भय के कारण पीड़िता शिकायत करने थाने जाने से भी डर रही है। सुबह पीड़िता ने डायल 100 को सूचित किया। डायल 100 के पहुंचने पर पीड़िता शिकायत करने थाने जा सकी। जहां पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर पीड़िता को चलता कर दिया।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू