झांसी। समथर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दबंगों ने एक युवक की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
समथर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला लोहियाना निवासी हरि ओम सोनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में उसका पैतृक मकान है। 30 जून को शाम करीब 5: 30 बजे कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर जबरन पिलर बना लिए। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। उक्त दबंगों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसके लिए पीड़ित पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। मृत में SSP से न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)