पटना/बिहार-वैशाली जिला के तिसिऔता थाना अंतर्गत पदमौल गांव निवासी मोहम्मद इलियास ने थाने में एक आवेदन देकर अपने और अपने परिवार को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने पर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मो.इलियास ने अपने आवेदन मे लिखा है कि मेरे घर के सामने से सड़क पार सरकारी नाला बना हुआ था जिसमें हमलोगों के घर का पानी इस नाले में जमा होता था। इसी गांव के दबंग राम एकवाल राय पिता जनक राय व दिनेश राय पिता राम एकवाल राय ने सरकारी नाला तोड़ कर बालू सीमेंट से जाम कर दिया। जिससे मेरे घर के अंदर पानी जमा हो जाता है । जिसके कारण मुझे और मेरे परिवार के लोगों को काफी परेशानी हो रही है । इन्होंने लिखा है कि दिनांक 14-03-18 को मैं और मेरे परिवार के कुछ लोग डाक्टर के यहां इलाज के लिए गया हुआ था , उसी क्रम में इन लोगों ने मौका का फायदा उठा कर जबरन नाला को बंद कर दिया है। इन्हों ने लिखा है कि हमलोग बहुत ही गरीब व अल्पसंख्यक मुस्लिम दमुदाय के हैं । मुझे डर लगता है इन लोगों से कि मेरे और मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। इन्हों ने पुलिस प्रसाशन से आग्रह किया है की अपने अस्तर से जांच कर उचित कारवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाएं ।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार
दबंगो से परेशान ! थानेदार से लगायी न्याय की गुहार
