पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के गजेंद्रा गांव में सुबह जमीनी विवाद में दबंग पड़ोसी ने लाठी डंडे से मारपीट कर 3 महिला समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।
सुबह 8 बजे के लगभग रूपचंद राजभर गत दिनों आयी आंधी में उड़े मड़ई की जगह सोमवार को टिन शेड लगा रहा था।तभी पड़ोसी ने अपनी जमीन बताते हुए लाठी डंडे से उनपर हमला कर दिया ।जिससे बचाव करने पहुची पड़ोसी पूजा 20 वर्ष व राजनारायण 53 वर्ष भी घायल हो गए। वही पड़ोसी के प्रहार से रूपचंद और पत्नी फुलवासा, भाई फूलचंद और पत्नी प्रमिला को सर व हाथ में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपित घनश्याम व कन्हैयालाल राजभर को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल