बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दबंगों ने रविवार की रात मे घर मे घुसकर की मारपीट कर लड़की को खींचने की कोशिश की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच मे जुटी है। जानकारी के अनुसार उषा देवी पत्नी सन्तोष निवासी कुरतरा ने पुलिस के तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात गांव के पकंज, सोनू, अशोक, राजू और लाखन मेरे घर घुस आये और मारपीट करने लगे। मेरी बेटी सोनम को हाथ पकड़ कर खींच लिया। कह रहे थे कि तेरा बेटा मेरी बेटी से फोन पर बात करता है। अब हम तेरी बेटी की बेइज्जती करेंगे,Aee,a।शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गये तो जान से मारने की धमकी देकर चले गये और बोले तेरा लड़का जब मिलेगा तो उसे जान से मार देगे। वह मेरी बेटी से फोन पर बात करता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव