बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पैसों के विवाद मे दबंगों ने घर मे घुसकर महिलाओं के साथ कि मारपीट कर कपड़े फाडे व जान से मारने की धमकी के साथ गांव से भगाने की चेतावनी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार पीड़ित पुष्पा पत्नी निवासी लोहारनगला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार देर रात घर पर गीता व छत्रपाल मौजूद थे। तभी पड़ोसी लाला राम, मनोज, सोनू गन्दी गन्दी गाली देते हुये लाठी डंडे लेकर घर मे घुस आये। पुष्पा देवी के हाथ में डंडा मार दिया। पुष्पा देवी घर पर जमीन पर ही गिर गयी और कपडे फाड़ दिये। गीता देवी व छत्रपाल बचाने आए तो उनकी भी पिटाई कर दी। छत्रपाल के सिर मे गीता के कोहनी व हाथ की उगली मे गहरी चोट आई है। दीपचन्द बचाने आये तो शानू उर्फ सोनू ने ईट फेंक कर मारी। जिससे दीपचंद के पैर मे चोट आई। बाद मे सभी जान से मारने की धमकी और गांव से भगाने की चेतावनी देकर चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी को मेडिकल को भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव