विधवा महिला का आरोप ग्राम प्रधान के दबाव के कारण जंसा पुलिस नही कर रही कार्यवाई
वाराणसी – जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव में आज सुबह दबंगो द्वारा एक बिधवा महिला व उसके परिजनों की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार आज अमरीपुर गांव की रहने वाली रमदेई 70 वर्ष की बड़ी बहू रेखा सुबह गोबर लेकर जा रही थी उसी समय पड़ोसियों द्वारा कुछ अशब्द कहने पर जब बहू रेखा द्वारा बिरोध किया गया तो पड़ोसी द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर गाली गलौज व मारा पीटा जाने लगा इसी बीच बीच बचाव करने पहुंची रमदेई देवी व उसकी पुत्री पूनम (उम्र 23 )वर्ष पहुंची तो दबंग उन्हें भी मारने पीटने लगे व अभद्र ब्यवहार करते हुऐ युवती का कपड़ा भी फाड् दिये वहीे शोर शराबा सुनकर महिला के पुत्र अरबिंद व बिजय पहुंचकर कर पूछताछ करने लगे तो दबंगो ने उन्हें भी नही बख्शा और उनका भी लाठी डंडे से पिटाई कर दिये वही इस मामले में जब बिधवा महिला परिजन संग थाने पहुंची तो जंसा पुलिश के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही की गई न ही उनका कोई मेडिकल मुआयना कराया गया बल्कि महिला के पुत्रों को ही हवालात में डाल दिया गया वही इस बाबत पीड़िता ने बताया कि हमारे गांव का ग्राम प्रधान लाल बहादुर राम हम लोगों से चुनावी रंजिश रखता है और थाने पर हम लोगो की कोइ सुनवाई नही हुई बल्कि प्रधान के कहने पर जंसा एसओ मनोज कुमार ने हम लोगो को धमका कर उलटा तहरीर लिखवाया जबकि वही महिला की पुत्री पूनम के दाहिने आंख में चोट के निशान स्पस्ट रूप से दिखाई दे रहा है वही महिला के अनुसार उसके छोटे बच्चे अरबिंद को भी अंदरूनी चोटे आई है लेकिन पुलिश ने सिर्फ खाना पूर्ति कर 151 में उनका चालान कर दिया वही ग्राम प्रधान के दबाव में जंसा एसओ द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी