बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव में बने मकान को मस्जिद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दबंगों ने एक परिवार को धमकाया और मारपीट की है। दबंग लोग उन पर पलायन का दबाव बना रहे है। पीड़ित दंपत्ति ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। भोजीपुरा के भूड़ा गांव निवासी सुगना पत्नी कल्लू खां ने बताया कि गांव में मकान को मस्जिद के रूप मे प्रयोग करने व अवैध तरीके से उपयोग मे लाने के संबंध मे उनके पति के द्वारा थाने मे शिकायत की गई थी। जिससे गुस्सा होकर कई लोगों के द्वारा उनके घर में घुसकर अभद्र व्यवहार व मारपीट की गई । इस मामले मे थाना भोजीपुरा मे 28 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह लोग आए दिन अन्य अन्य लोगों से कहते हैं कि यह लोग घर छोड़कर भाग जाएं वरना जान से पूरे परिवार सहित मार डालेगे। डर के कारण वह अपने घर नही गई है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। आरोपियों के हौसले इतने अधिक बुलंद है कि पुलिस के सामने ही जान से मारने की बात कही गई और पुलिस तमाशबीन बनी रही। साथ ही पीड़ित को आरोपियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का डर भी है। इस मामले मे शुक्रवार को पीड़ित दंपति ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव