बंडा/शाहजहांपुर-जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अबैध कब्जों को बड़े बड़े वादे कर रही है व एन्टी भू माफिया का गठन किया गया है ये सब क्या नाम के ही है या कोई काम भी करते है।
मामला बंडा क्षेत्र के गांव सिसोरा सिसौरी निवासी सुमित दीक्षित ने तहसील दिवस शिकायती पत्र देकर बताया कि कुछ समय पहले गांव कैथ जं़ बहेड़ा मे गाटा संख्या160 में कुछ हिस्सा खरीदा था।प्रार्थी की भूमि पर सिंघापुर के कुछ दवंग लोग रामकुमार पुत्र गोकरन शैलेन्द्र बीरेन्द्र पुत्र रामकुमार ने पीड़ित की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है।तथा स्कूल बनाने के लिये पीड़ित की जमीन पर अबैध कब्जा कर रेता व ईंट डालकर स्कूल की गाड़ी खड़ी करते हैं।जब पीड़ित इसका बिरोध किया तो दबंग लोग धमकी देते है कि वह गाड़ी नही हटायेगें।
देखना यह है कि पूरे मामले में क्या पीड़ित को न्याय मिल पायेगा या नहीं सिर्फ कागजों मे खानापूर्ती होगी क्या दबगों पर कोई कार्यवाही होगी।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर