बरेली। जनपद मे पुरानी रंजिश को लेकर दुकान बंद कर आ रहे व्यापारी व उसके बेटे पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने से पहले उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका। उसके बाद उन्हे लाठी-डंडो व लोहे की राड से पीटकर कर घायल कर दिया। जैसे तैसे अपनी जान बचाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है और घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। थाना अलीगंज क्षेत्र के त्रिकुनिया निवासी नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात वह व उनका बेटा साहिल अपनी कन्फेक्शनरी की दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर उनके ही क्षेत्र के कुशाग्र ने उनकी स्कूटी को रोक लिया। दोनों ही पिता पुत्र को रोकने के बाद उनकी आंख में सबसे पहले मिर्ची पाउडर डाल दिया। उसके बाद उन पर सरिया व लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। आरोपी जब फरार हुए थे सीसीटीवी मे कैद हो गई है। इस मामले में नंदकिशोर गुप्ता की तरफ से कुशाग्र उसके भाई बबलू उर्फ विपिन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव