फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र में प्रेम संबंधों व रंजिश के चलते दबंगों ने गांव के ही युवक को रास्ते में बाइक से रोककर उस पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके बायें पैर में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव हाजीपुर खजुरिया निवासी रजत गंगवार (22) पुत्र हीरालाल गंगवार ने बताया कि वह फरीदपुर से शुक्रवार रात बाइक से अपने गांव जा रहा था। ढकनी गांव के पास से बाइक व स्कूटी सवार हाजीपुर खजुरिया गांव निवासी अनिल गंगवार उसका भाई सुनील व उसका पिता महिपाल गंगवार व एक अज्ञात ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। फरीदपुर सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि डॉक्टर ने अभी गोली लगने की बात नहीं कहीं। एक्स-रे होने के बाद ही डॉक्टर गोली लगने की बात को स्पष्ट करेंगे। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा। पूछताछ के लिए बुलाने पर पिता पुत्र थाने पहुंचे। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित व आरोपी पक्ष के बीच प्रेम संबंधों के कारण रंजिश चल रही थी।।
बरेली से कपिल यादव