बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे तीन दबंगों ने एक युवक को स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक युवक को स्कूटी के पीछे से बांधकर घसीटा जा रहा है। स्कूटी पर तीन युवक सवार है। यह घटना बारादरी थाने के मोहल्ला संजयनगर के होली चौराहे की बताई जा रही है। वही पूरी घटना का वीडियो एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। वीडियो मे आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि दबंग युवक किस तरह बीच चौराहे पर एक युवक को अपनी स्कूटी में पीछे बांधकर खीचते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल अभी स्कूटी सवार दबंगों की पीछे घसीटते हुए युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों ने इस वीडियो को पुलिस अधिकारियों को ट्वीट करके शिकायत की है। वीडियो के मुताबिक यह घटना 25 जुलाई की शाम की है। मामले मे बारादरी पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। पुलिस आसपास के लोगों से घटना की जानकारी कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव