*थाना सदर के सेवला क्षेत्र का मामला
*पूर्व सैनिक राघवेंद्र सिंह अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक चुका है नहीं मिला न्याय
आगरा-उत्तर प्रदेश में भू माफियाओं की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही एक मामला थाना सदर के सेवला क्षेत्र का सामने आया है प्रार्थी राघवेंद्र सिंह पूर्व सैनिक है सारी जिंदगी उन्होंने भारत माता की सेवा में गुजार दी लेकिन उनकी जमीन पर दो भूमाफिया द्वारा अब जाकर निर्माण कराया जा रहा है और पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर पूर्व सैनिक राघवेंद्र सिंह अब थक चुके हैं प्रार्थी ने बताया कि 200 वर्ग गज का प्लॉट उन्होंने ऋषि कुमार से खरीदा था जिस पर धीरज लवानिया और डॉक्टर रोलर सिंह द्वारा कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है क्योंकि पीड़ित राघवेंद्र सिंह सेना से निवृत्त होकर अपने बच्चों के पास जयपुर रह रहे थे कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आगरा नहीं आ पा रहे थे इसी का फायदा उठाकर उनके 200 वर्ग गज प्लॉट पर दो भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया जब पीड़ित अपने प्लॉट को खाली करने के लिए उनके पास गया तो दबंगों ने पीड़ित राघवेंद्र सिंह को धमकी दी की चला जा नहीं तो तुझे जान से मार देंगे पीड़ित जब पुलिस के पास गया तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक चुका है और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है और पीड़ित ने यह भी बताया कि अगर मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं राघवेंद्र सिंह अपनी पत्नी सहित आत्मदाह कर लूंगा इसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।
– योगेश पाठक आगरा