दबंगों ने दूसरे मोहल्ले मे जाकर घर पर किया पथराव, फायरिंग कर फैलाई दहशत

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे घोड़ी बांधने पर हुए विवाद के बाद दबंगों ने दूसरे मोहल्ले मे जाकर जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने पीड़ित के घर पर ईट-पत्थर फेंके। फायरिंग कर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित अपने परिवार के साथ मकान का गेट बंदकर अंदर छुप गए। वीडियो बना रहे युवक को भी आरोपियों ने धमकी दी। उसे पीटकर भगा दिया। उसने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो पोस्ट किया है। फरीदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने मामले मे एक नामजद आरोपी सहित 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फरीदपुर के मोहल्ला कस्सावान निवासी तौफीक अहमद की घोड़ी रास्ते में बंधी थी। मोहल्ला लाइनपार मठिया निवासी श्याम प्रताप उर्फ नन्हे ठाकुर ने घोड़ी बांधने का विरोध किया। जिस पर दोनों के बीच गालीगलौज हो गई। नन्हे ठाकुर वापस अपने मोहल्ले पहुंचा और उसने अपने साथियों को इकट्ठा किया। रविवार शाम आरोपी तमंचे लेकर तौफीक के मोहल्ले में पहुंचे। वहां जाकर तौफीक के घर पर आरोपियों ने पहले तो ईंट-पत्थर फेंके। इस पर पीड़ित परिवार ने खुद को बचाने के लिए मकान में बंद कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुन मोहल्लेवालों मे दहशत फैल गई। एक युवक काफी दूर से मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना रहा था। दबंगों ने वीडियो बनाने वाले युवक को भी पकड़ लिया और उसको पीटकर भगा दिया। युवक ने देर रात घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद फरीदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज ने आरोपी श्याम प्रताप उर्फ नन्हे ठाकुर सहित अन्य 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *