झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने आम रास्ते में पर कब्जा करने का प्रयास किया। जबकि उस पर स्टे है। रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर पीड़ित ने झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम स्वावनी खुर्द में रहने वाले कई ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायत करते बताया कि घर के बाहर सरकारी जमीन पर आम रास्ता है। जिस पर गांव के रहने वाले दबंग ने कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत करने पर एसडीएम ने स्टे आर्डर कर दिया था। इसके बाद जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कर रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा