मध्यप्रदेश /शाजापुर- जनपद शिक्षा केन्द्र- मो.बड़ोदिया के दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों पर ‘दक्षता उन्नयन’ पर आधारित द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ और इसी के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हुआ, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी. पी. सी. राजेन्द्र शिप्रे, बी. आर. सी. सी. जी. पी.कुलमिया, बी. ए.सी सी. यशवंत सोलंकी, सी. ए. सी. गोरेलाल सूर्यवंशी, गजेंद्र कुम्भकार, दिलीप शर्मा, प्राचार्य राजेश पाटीदार, सहित सभी डी. आर. जी. प्रमोद गुप्ता, सत्यनारायण पाटीदार, जगदीश शर्मा, रघुनंदन पाटीदार, अरविंद पाटीदार, राजेन्द्र राठौर, श्रीमती विनीता सोनी आदि उपस्थित थे।आज एक ओर जहां बड़ोदिया मे समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने सभी डी. आर. जी. साथियों को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया व सभी ने स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया।वहीं दूसरी ओर गुलाना प्रशिक्षण केन्द्र पर भी सभी प्रशिक्षणार्थियों ने मिलकर आज अंतिम दिवस पर शिक्षक रूपसिंह जी परमार का विदाई समारोह व सामूहिक भोजन का कार्यक्रम रखा।इस अवसर पर आद. डी. पी. सी. महोदय ने प्रशिक्षणार्थियों के मध्य प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बातें रखी, ए. पी. सी. महोदय धीरज चौहान ने व बी. आर सी. सी. महोदय ने भी अपनी बात प्रशिक्षणार्थियों के सम्मुख रखीं, अंत में सभी ने सामूहिक भोजन कर कार्यक्रम का समापन किया ।
राजेश परमार , आगर मालवा