दंपति के झगड़े मे मायके व गांव वाले आमने-सामने, पथराव में नौ लोग घायल

बिशारतगंज, बरेली। दंपति के बीच शुरू हुआ झगड़ा दो पक्षों में पहुंच गया। दोनों ओर से मारपीट में नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि रुटिया गांव के रहीस खान की पुत्री सीमा का निकाह डेढ़ वर्ष पूर्व इसी गांव के सुल्तान से हुआ था। घर-गृहस्थी की छोटी-छोटी तकरार निकाह के कुछ दिनों बाद से ही शुरू हो गई। मंगलवार की शाम सात बजे सीमा और उसके पति सुल्तान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर सीमा ने अपने मायके वालों को बुला लिया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते गांव के करीबी लोग भी झगड़े में शामिल हो गए। आधे घंटे तक दोनों तरफ से खूब पथराव हुआ। झगड़े में दोनों पक्षों के फरजाना, सनोवर, सलमा, सीमा, कादिर, फुरकान, सुल्तान, शकील, फईम आदि घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मझगंवा भिजवाया। एसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के कादिर, फुरकान, सुल्तान व फईम के पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *