बरेली। अपराध कर समाज में भय का माहौल बनाने वाले 15 अपराधियों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें प्रेमनगर के मोहल्ला ब्रह्मपुरा निवासी शातिर बदमाश जुनैद अली उर्फ लकी शाह भी शामिल है, जो वर्ष 2010 में हुए दंगा और 26 सितंबर को हुए बवाल का भी आरोपी है। जुनैद अली उर्फ लकी शाह के खिलाफ बरेली के प्रेमनगर व कोतवाली बानों के अलावा लखनऊ के गोमतीनगर थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमनगर थाना प्रभारी प्रयागराज चौधरी ने बताया कि उसका अपराधिक इतिहास वर्ष 2005 में बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ के मुकदमे से शुरू हुआ। अब तक उस पर 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह वर्ष 2010 के दंगे में शामिल रहा और 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा के इशारे पर हुए बाल का पडयंत्र रचने का भी आरोपी है। जानलेवा हमला, बलवा, बवाल और तोड़फोड़ के भी उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और एनएसए की कार्रवाई भी हो चुकी है। लकी शाह सपा का पदाधिकारी रहा है और भाजपा से भी जुड़ा रहा है। वर्ष 2023 मे वह भाजपा से नगर निकाय का चुनाव लड़ना चाहता था। उसे टिकट भी मिल गया था लेकिन तभी माफिया अतीक अहमद के साथ उसका फोटो वायरल हो गया और अपराधी को टिकट देने पर सवाल उठे तो उसका सिंबल रोक दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव
